Home current affairs may month 2021 30 may 2021 current affairs in hindi || Current affairs 30 may 2021 || 30 मई करंट अफेयर्स 2021 || current affairs may pdf 2021 || daily current affairs || monthly current affairs || gkgstechstar current affairs
30 may 2021 current affairs in hindi || Current affairs 30 may 2021 || 30 मई करंट अफेयर्स 2021 || current affairs may pdf 2021 || daily current affairs || monthly current affairs || gkgstechstar current affairs
1. अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस (International Everest day) कब मनाया जाता है। -👉👉29 may
2. हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है -👉👉बशर अल असद
3.राॅ प्रमुख सामंत गोयल आईबी प्रमुख अरविंद कुमार का कार्यकाल कितने वर्ष बढ़ाया गया . -👉👉 1 साल
4. टाटा डिजिटल ने ऑनलाइन ग्रॉसरी बिग बास्केट में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल कर लिए हैं -👉👉 64%
5. फ्रांस में दुनिया लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी है -👉👉 लॉरेंस डेस कोर्स
6. किस देश के महिला तशांग ने एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा है -👉👉हांगकांग ( चीन)
7. इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन(IBF) का नाम बदलकर क्या किया जा रहा है -👉👉 इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन (IBDF)
8.हाल ही में मुख्य सचिव जम्मू और कश्मीर वाणिज्य विभाग में विशेष कर्तव्य पर एक अधिकारी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई है -👉👉बी वी आर सुब्रमण्यम
0 Comments