1. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में किस देश का सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ मिला
-👉👉 स्पेन
Important point :-
भारतीय अर्थशास्त्री एवं नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को 26 मई 2021 को सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्पेन के सर्वोच्च पुरस्कार ‘प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस अवार्ड’ से दिया गया है.
प्रिंसेस ऑफ एस्टुरियस फाउंडेशन ने 26 मई 2021 को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 87 वर्षीय सेन को 20 देशों के 41 उम्मीदवारों में से इस पुरस्कार के लिए चुना गया. अमर्त्य सेन को उनके सबसे प्रसिद्ध कार्य “गरीबी और अकाल” के लिए चुना गया.
2. भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और अक्षय भंडारण के क्षेत्र में अनुसंधान हेतु कौन सा अवार्ड दिया गया।
-👉👉 अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020
Important point:-
भारत रत्न प्रोफेसर सीएनआर राव को अक्षय ऊर्जा स्रोतों और अक्षय भंडारण के क्षेत्र में अनुसंधान हेतु अंतरराष्ट्रीय एनी अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है. इसे ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में नोबेल माना जाता है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 26 मई 2021 को यह जानकारी दी.
3. जिस आईआईटी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने घरों और इमारतों में स्वचालित जलवायु नियंत्रण के लिये स्मार्ट विंडो मैटेरियल विकसित किया है
- 👉👉आईआईटी गुवाहाटी
4. 95 प्रतिशत वोट हासिल कर बशर अल-असद जिस देश के चौथी बार राष्ट्रपति बन गए हैं
- 👉👉सीरिया
5. जिसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन’ (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया
👉👉- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
6. केंद्र सरकार ने 1987 की बैच के आईएएस और जम्मू-कश्मीर के जिस मुख्य सचिव को वाणिज्य मंत्रालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी बनाया है
👉👉- बीवीआर सुब्रमण्यम
7.हाल ही में जिस मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है
👉👉- विद्युत मंत्रालय
8. International Women's Health Day कब बनाया जाता है
-👉👉28 मई
9.हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा ने अभिभावक मंत्रियों की नियुक्ति की है ?
-👉👉असम
10. हाल ही में किस मंत्री ने Services e-Health Assistance & Tele-consultation-SeHAT, OPD पोर्टल लॉन्च किया है
-👉👉 राजनाथ सिंह
11.वन धन योजना को लागू करने के लिए TRIFED ने किस आयोग के साथ साझेदारी की है
-👉👉NITI आयोग
Next question coming soon
Tag:-current affairs 2021,daily current affairs,current affairs today,current affairs,may current affairs 2021,29 may 2021 current affairs,29 may current affairs,may current affairs,today current affairs,current affairs in hindi,may 2021 current affairs,daily current affairs 2021,current affairs may 2021,current affairs 2020,utkarsh classes current affairs 29 may 2021,weekly current affairs,aaj ka current affairs,current affairs 2021 in hindi,banking current affairs 2021
0 Comments